PMFBY Scheme: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हैं? जानिए इसके फायदे और इंटरेस्ट रेट

पीएम फसल बीमा योजना (PMSBY Scheme) एक तरह की बीमा योजना है. इस योजना के तहत सरकार किसानो को अपनी फसलों के लिए कम किस्त मे बीमा प्रदान करती है.

PMFBY Scheme प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हैं जानिए फायदे और इंटरेस्ट रेट
PMFBY Scheme प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हैं जानिए फायदे और इंटरेस्ट रेट
Advertisements

PMFBY Scheme: हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश की सबसे बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है. कृषि मे किसान के लिए फसल सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर किसान की फसल किन्हीं कारणों से बर्बाद हो जाए तो उसका सारा नुकसान किसान को भुगतना होता है. इस तरह के नुकसान की भरपाई करने के लिए और किसान को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) लॉन्च की गई है.

देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 18 फरवरी 2016 को लॉन्च किया गया था. PMFBY Scheme के लिए सरकार द्वारा 8800 करोड़ रुपए आवंटित किये गए है. यह योजना सभी प्रकार की फसलों पर लागू की जाएगी. इस योजना के तहत किसान को पीएम फसल बीमा योजना के तहत मामूली किस्त का भुगतान करना होगा.

Advertisements

PMFBY Scheme के तहत सरकार द्वारा फसल के नुकसान का 90 % मुआवजा दिया जाता है. आगे हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजना क्या है? उसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे. तो चलिए शुरू करते है.

पीएम फसल बीमा योजना क्या हैं – What is PMFBY Scheme in Hindi?

पीएम फसल बीमा योजना एक तरह की बीमा योजना है. इस योजना के तहत सरकार किसानो को अपनी फसलों के लिए कम किस्त मे बीमा प्रदान करती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कम किस्त के भुगतान पर सरकार द्वारा बीमा प्रदान किया जाता है. इस योजना के तहत फसलों के नुकसान होने पर सरकार द्वारा नुकसान का 90% मुआवजा दिया जाता है.

Advertisements
योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थी देश के किसान
उद्देश्य देश के किसानों को सशक्त बनाना
सहायता राशि ₹200000 तक का बीमा
आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – PM Fasal Bima Yojana Details in Hindi

  1. किसानो के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे सरकार द्वारा 8800 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  2. PMFBY सभी प्रकार की फसल पर लागू होती है.
  3. इस योजना के तहत कुदरती विपदा के समय किसान की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है.
  4. योजना के अंतर्गत किसान को बीमा कंपनी को मामूली किस्त (PMFBY Premium) देनी होगी।
  5. इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग फसलो के लिए अलग अलग किस्त (PMFBY Premium) निर्धारित की गई है.
  6. PMFBY से जुड़े सभी किसान को फसल की नुकसान का 90% मुआवजा दिया जाएगा।
  7. किसान अपने मोबाइल फोन से PMFBY Mobile App की मदद से अपनी बीमा किस्त का भुगतान कर सकता है.
  8. PMFBY का लाभ केवल कुदरती आपदा से हुए नुकसान पर ही मिलेगा, मानवनिर्मित या मानव प्रेरित नुकसान की भरपाई इसके तहत नहीं की जाएगी.

पीएम फसल बीमा योजना – PM Fasal Bima Yojana Objective in Hindi

  1. प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में टिकाऊ उत्पादन का समर्थन करना है.
  2. अनपेक्षित घटनाओं से उत्पन्न फसल क्षति / क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना.
  3. खेती में अपनी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना.
  4. किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना.
  5. कृषि क्षेत्र के लिए ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना जो खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण और कृषि क्षेत्र के विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को उत्पादन जोखिमों से बचाने में योगदान देगा.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे – PMFBY Benefits in Hindi

  1. पीएम फसल बीमा योजना के तहत Premium बहुत कम है.
  2. रबी की फसल के लिए बीमा किस्त (PMFBY Premium) 1.5 % है।
  3. खरीफ की फसल लिए बीमा किस्त (PMFBY Premium) 2 % है।
  4. PMFBY के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी मे कोई बाध नहीं है
  5. किसान को दावे की पूरी रकम प्राप्त होगी।
  6. इस योजना के अंतर्गत सभी कुदरती आपदाओ का समावेस किया गया है, जिनकी वजह से फसल को नुकसान हो सकता है.
  7. PMFBY पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिससे सभी कार्य जल्द से होगे।
  8. फसल नष्ट होने के दावे के बाद किसान के खाते मे दावे की 25 % रकम तुरंत ही जमा कर दी जाती है. और बाकी बची हुई रकम फसल के अवलोकन के बाद दी जाती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज – Required Document for PMFBY

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. बैंक पासबूक (Bank Passbook)
  3. आवास का प्रमाणपत्र (Certificate of Residence)
  4. 7/12 ओर 8 A का जमीन रेकॉर्ड
  5. Sowing सर्टिफिकेट

पीएम फसल बीमा योजना इंटरेस्ट रेट – PMFBY Premium Rate in Hindi

  1. रबी की फसल : इस पर 1.5 % Premium होगा
  2. खरीफ की फसल : इस पर 2 % Premium होगा
  3. इसके अतिरिक्त की फसलों: इस पर 5 % Premium होगा

How to Apply for PMFBY Claims in Hindi?

आपने जिस बीमा कंपनी मे इस योजना का लाभ लिया होगा उसमे आपको मुआवजे के लिए आवेदन करना होगा तो बीमा कंपनी आपके आवेदन मे दिये गए Bank Account मे आपका पैसा जमा करवा देगी। आपके बीमे की रकम आपके बैंक के खाते मे जमा हो जाएगी।

Insurance Company Name Toll Free Number
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY 1800116515
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD 18002095959
BHARTI AXA GENERAL INSURANCE COMPANY LTD. 18001032292
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED 18002005544
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD. 18002664141
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002660700
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002669725
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18001801551
NATIONAL INSURANCE COMPANY LIMITED 18002007710
NEW INDIA ASSURANCE COMPANY 18002091415
ORIENTAL INSURANCE 1800118485
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD. 180030024088
ROYAL SUNDARAM GENERAL INSURANCE CO. LIMITED 18604250000
SBI GENERAL INSURANCE 18001232310
SHRIRAM GENERAL INSURANCE CO. LTD. 180030030000/18001033009
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002093536
UNITED INDIA INSURANCE CO. 180042533333
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY 18002005142

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number in Hindi

For any query, call us on 011-23382012
Followed by Extention no. 2715/2709
Timing :10am – 6pm, Monday – Friday
Call on the direct helpline number 011-23381092
Timing :10am – 6pm, Monday – Friday
You can send queries at help.agri-insurance@gov.in

Advertisements

इन्हें भी पढ़ें

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: July 17, 2022 9:00 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *