पैसों की बचत हर किसी को जरूर करनी चाहिए क्योंकि जमा पूंजी ही मुसीबत के समय काम आती है. लेकिन वर्तमान समय में ज्यादातर लोग बैंक में पैसे जमा करना सुरक्षित मानते हैं. वैसे तो बैंक में पैसे सुरक्षित रहते हैं, लेकिन वहां उतना अधिक ब्याज नहीं मिलता. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हम अपना पैसा ऐसी जगह निवेश करें, जहां यह सुरक्षित भी हो और अधिक ब्याज दर भी मिले.
किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra)
आज हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले है, जो आम लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है. इस स्कीम में पैसे निवेश करने पर डबल हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में.
दरअसल, जिस पोस्ट ऑफिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra) है. यह एक स्मॉल सेविंग है, जहां निवेश करना फायदे का सौंदा साबित हो सकता है. इस योजना में निवेश करने से आपकी पूंजी पर कोई खतरा नहीं रहता है.
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में केवल 10 सालों में होगा आपका पैसा दोगुना
मिलती है चक्रवृद्धि ब्याज
डाकघर की किसान विकास पत्र योजना (KVP) में निवेश 9 साल और 5 महीने के लिए होता है. जहां आप निवेश करके अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। इस स्कीम में चालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलती है. वर्तमान में किसान विकास पत्र योजना पर ब्याजदर 7.5 फीसदी है.
करना होगा यह काम
किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Yojana)में निवेश करने के लिए आपको एक खाता खुलवाना होगा, जिसकी न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये है, तो वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं हैं. किसान विकास पत्र खाता आप सिंगल या ज्वाइंट दोनों ही तरीके से खुलवा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम की अवधि 120 महीने है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में आप इसे समय से पहले ही निकलवा सकते हैं.
कर सकते है ट्रांफसर
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में खाता खुलवा सकते हैं. जरूरत के मुताबिक इसे ट्रांफसर किया जा सकता है. यह स्कीम इनकम टैक्स की 1961 एक्ट के तहत आती है, जिसमें आपको टैक्स में भी छूट मिलती है.
ऐसे में, अगर आप भी अपनी पूंजी को दुगुना करना चाहते हैं, तो डाकघर की किसान विकास पत्र योजना आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में कई अन्य नई योजनाएँ भी उपलब्ध हैं, जिनकी जानकारी लेकर आप निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- LIC Scheme: एलआईसी की इस पेंशन स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे हर महीने इतने रुपये, पढ़ें पूरी डिटेल
- खेती करने के लिए सस्ता लोन चाहिए तो इस स्कीम में करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000 या 5000 रुपए निवेश करने पर कितना मिलेगा? यहां जानिए
- Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से 7 हजार में बनें लखपति, जानें कैसे
(Image Credit: Pixabay)
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.