Dhanteras 2020: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए भगवान धन्वतरि से हर किसी के जीवन में सुख ,समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं.”
दिवाली के पांच दिनों के त्योहार की शुरुआत आज ‘धनतेरस’ से हो चुकी है. धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं.
देश में फैले कोरोना संकट के बीच पूरा देश शनिवार को दिवाली का पर्व मनाएगा. आपको बता दें, दिवाली से पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आत्मानिभर भारत के तहत अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रोत्साहन के हिस्से के रूप में 12 प्रमुख योजनाओं की घोषणा की.