ट्विटर के क्लीन मिशन में पीएम नरेंद्र गंवाए अपने तीन लाख फॉलोवर्स

जबसे ट्विटर ने फेक अकाउंट को बंद करने का अभियान शुरू किया है तबसे देश के जाने-माने लोगो के फॉलोवर्स में कमी आयी है। जिनमे शामिल है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके करीब 3 लाख फॉलोवर्स कम हो गए है. तो वही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी अपने 17 हजार फॉलोवर्स गंवा दिए है।

प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 4.34 करोड़ से घटकर 4.31 करोड़ हो गई। www.socialblade.com के अनुसार, नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल ने 2,84,746 फॉलोवर्स गंवाए। तो वही आधिकारिक ‘PMO India’ के फॉलोवर में भी 140,635 फॉलोवर्स की कमी आई। राहुल गांधी ने 17,503 फॉलोवर्स गंवाए ट्विटर के इस सफाई अभियान के फलस्वरूप विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 74,132 फॉलोवर्स गंवाए।

ट्विटर के इस सफाई अभियान में जहा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के फॉलोवर में 33,366 की कमी हुई तो वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में लगभग 91,555 फॉलोवर्स की कमी आयी है। ट्विटर ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि वह लॉक्ड खाते को हटाएगा, जिसे संदिग्ध गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है।

Updated On: July 13, 2018 10:43 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *