देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को 9.5 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 19,000 करोड़ रुपये की 8 वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट के जरिये कहा कि, ‘देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा.’
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) देश के विभिन्न किसान लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना
आपको बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो प्रत्येक 2,000 रुपये की तीन समान 4-मासिक किश्तों में देय है. फंड सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना में, 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सम्मान राशी को अब तक किसान परिवारों को ट्रांसफर किया जा चुका है.
India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.