नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पराक्रम दिवस (Parakram Divas) समारोह को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोलकाता जाएंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर बीजेपी (BJP) की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री मोदी से कोलकाता में एक बैठक को संबोधित करने का अनुरोध भी किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की राष्ट्र के प्रति भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए भारत सरकार ने अब हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाने का कार्यक्रम है, जहां वह 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.