प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे है. पीएम मोदी के मन की कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी. पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना काल में संयम से काम लेने की बात कही.
सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार ! आज विजयादशमी यानी दशहरे का पर्व है. इस पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, दशहरे का ये पर्व, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. लेकिन, साथ ही ये एक तरह से संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व भी है.”
यहाँ सुनिए प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात-
लाइव📡: प्रधानमंत्री @narendramodi, #MannKiBaat की बात के ज़रिए देशवासियों को कर रहे हैं संबोधित
यूट्यूब: https://t.co/8bvXRE56wo
फेसबुक: https://t.co/sCQhuFTae6https://t.co/Zf68MLv1hI— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 25, 2020
Updated On: October 25, 2020 11:41 am