प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बहुप्रतीक्षित बाणसागर नहर परियोजना सहित कई परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। बाणसागर परियोजना से सिंचाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रधानंमत्री उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मिर्जापुर पहुंचे। बाणसागर नहर परियोजना से मिर्जापुर और इलाहाबाद के 1.70 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा, जिससे सिंचाई क्षेत्र को भारी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार का एक संयुक्त उद्यम है। यह नहर 171 किलोमीटर लंबी है।
मोदी ने मिर्जापुर में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, लगभग 3,500 करोड़ रुपये की बाणसागर परियोजना से सिर्फ मिजार्पुर ही नहीं, बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है।
पूर्वांचलवासियों का जीवन सरल बनाने के लिए केंद्र और यूपी सरकार अनेक कदम उठा रही है।
‘बीज से बाजार तक’ एप्रोच के साथ किसानों की दिक्कत कम की जा रही है। कनेक्टिविटी को भी सुधारा जा रहा है। pic.twitter.com/AzfLkcq4xo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2018
उन्होंने मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की भी आधारशिला रखी और 100 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का उद्धघाटन किया। इसके अलावा मोदी ने गंगा नदी पर पुल का भी उद्धघाटन किया।
Some more glimpses from the public meeting in Mirzapur. pic.twitter.com/xJ2TZsbOZr
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2018
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें जन औषधि केंद्र भी शामिल है।
मोदी ने कहा, इन जन औषधि केंद्रों ने गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों की काफी मदद की है। इन केंद्रों पर 700 से ज्यादा दवाइयां और 50 से अधिक सर्जरीज सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन भी बीमारियों पर लगाम लगाने में प्रभावी रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना, अयुष्मान भारत को जल्द ही लागू किया जाएगा और उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य समाज कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूर्वाचल क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी आई है और आज सभी उसका नतीजा देख सकते हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहाने वालों से आज यह पूछना चाहिए कि क्यों उन्होंने देश की सिंचाई परियोजनाओं की देखभाल नहीं की, जो कि उनके कार्यकाल के दौरान अधूरी रह गई थीं।
Key development projects were dedicated to the nation in Mirzapur. This includes the Bansagar Canal Project, 100 Jan Aushadhi Kendras across UP and a bridge over the Ganga that will improve connectivity. Here is what I said at the public meeting. https://t.co/x3NVvAGgEm pic.twitter.com/NA7AUzohPl
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2018
उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना की संकल्पना चार दशक पहले की गई थी और इसकी आधारशिला 1978 में रखी गई थी, लेकिन परियोजना में अनावश्यक रूप से विलंब हुआ।
मोदी ने कहा कि 2014 के बाद इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा बनाया गया और इसे पूरा करने के सभी प्रयास किए गए।
Updated On: July 15, 2018 9:06 pm