प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ देश को समर्पित किया और नेशनल एनवायरमेंटल स्टैंडर्ड लैबोरेट्री की भी आधारशिला रखी.
बता दें कि पीेएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए भाषण दे रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, पृथ्वी विज्ञान और डॉ हर्षवर्धन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
पीएम Narendra Modi की पूरी स्पीच यहां सुनें-
Speaking at the National Metrology Conclave. https://t.co/ligrXunTTP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2021
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन विकसित करने में सफलता पाई है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए देश को अपने वैज्ञानिकों के योगदान पर बहुत गर्व है.
मोदी ने कहा कि देश वर्ष 2022 में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है और 2047 में हमारी आज़ादी के 100 वर्ष होंगे. इस दौरान हमें आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्पों को ध्यान में रखते हुए नए मानकों को गढ़ने की दिशा में आगे बढ़ना ही है.
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘सुबह 11 बजे, 4 जनवरी को, राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया जाएगा। नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित होगा. राष्ट्रीय पर्यावरण मानक लैब की नींव भी रखी जाएगी।’
At 11 AM, 4th January, the National Metrology Conclave would be inaugurated. The National Atomic Timescale and Bhartiya Nirdeshak Dravya would be dedicated to the nation. Foundation stone for the National Environmental Standards Lab would also be laid. https://t.co/nSsqgi9eNR pic.twitter.com/KfaktUkSjD
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2021
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 4, 2021 12:03 pm