GST एक साल: PM नरेंद्र मोदी देशवासियों को दी बधाई, बोले- इससे विकास और पारदर्शिता आई

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के एक साल पूरा होने पर पुरे देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, जीएसटी का एक साल पूरा करने के विशेष अवसर पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। सहकारी संघवाद और ‘टीम इंडिया’ भावना का एक जीवंत उदाहरण.. जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। हैशटैगजीएसटीफॉर न्यूइंडिया।

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें एक राष्ट्र, एक कर की उपलब्धियों को दर्शाया गया था।

Advertisements

पीएम मोदी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, जीएसटी विकास, सादगी और पारदर्शिता लेकर आया है। यह औपचारिकता को बढ़ावा देता है, उत्पादकता में वृद्धि करता है, ‘व्यवसाय करने में आसानी’ को बढ़ावा देता है, जिससे छोटे और मझोले उद्यमों को फायदा मिलता है।

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल भी जीएसटी के एक साल पूरा होने पर पुरे देशवाशियों को बधाई देते हुए इसे ‘भारत में सबसे अधिक परिवर्तनकारी कर सुधार’ कहा।

मोदी के बाद गोयल ने भी जिक्र किया कि कैसे जीएसटी व्यवसाय करने में आसानी के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाया है और लघु व मझोले व्यवसाय के लिए अवसर प्रदान करने के साथ ही उपभोक्ताओं को राहत प्रदान किया है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को पिछले साल 30 जून 2017 की मध्यरात्रि को संसद के केंद्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था।

Updated On: July 1, 2018 1:45 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *