प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे इस खास विमान से यात्रा, जानें इसकी खासियत

PM Narendra Modi Boeing 777 Plains: विमान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये एंटी मिसाइल तकनीकी से लैस है. इस विमान को देश के बड़े अधिकारी और गणमान्य लोगों के यात्रा के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

Advertisements

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष गणमान्य लोगों को यात्रा करने के लिए अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए दो विमान (B777-300ER) सितंबर महीने में एयर इंडिया को मिलने की उम्मीद है. विमान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये एंटी मिसाइल तकनीकी से लैस है. इस विमान को देश के बड़े अधिकारी और गणमान्य लोगों के यात्रा के लिए उपयोग में लाया जाएगा. भारत का यह विमान अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन को टक्कर देगा.

मोदी सरकार ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए बनाया मेगा प्लान, श्रमिकों को मिलेंगे ये फायदे

Advertisements

इस विमान में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति यात्रा करेंगे. पिछले साल अक्टूबर महीने में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि, इस विमान की डिलीवरी जुलाई 2020 में हो जाएगी. लेकिन विश्व में फैले कोरोना संकट की वजह से इसकी डिलीवरी में अभी कुछ समय लग रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ये विमान सितंबर महीने में एयर इंडिया को मिल जाएगा.

बोइंग B777 विमान की तस्वीर यहां देखें

https://twitter.com/TheWolfpackIN/status/1268038057258696705

Advertisements

इसके साथ ही अधिकारिओं ने बताया कि, यह दोनों विमान भारतीय वायुसेना के पायलटों द्वारा संचालित किए जाएंगे. विमानों का रखरखाव एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एयर इंडिया के B747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिन पर एयर इंडिया वन का प्रतीक होता है. इस विमान को एयर इंडिया के पायलट उड़ाते है.

मोदी सरकार के इस योजना का उठा सकते हैं लाभ, अगर महीने की सैलरी 15 हजार से कम है

Advertisements

बोइंग विमान (B777-300ER) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तरह अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों और मिसाइल रक्षा प्रणाली से लैस है. आइए जानते है बोइंग विमान B777 की कुछ खासियत के बारे में –

बोइंग विमान (B777-300ER) की खासियत

  • बोइंग 777 विमान अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली लगा हुआ है. स्पेशल प्रोटेक्शन सूट से लैस है.
  • यह विमान दुसमन की मिसाइलों का आसानी से पता लगा सकता है और उसे पाने पथ से डाइवर्ट भी कर सकता है.
  • एक समय में इस विमान में 396 बैठ कर यात्रा कर सकते है.
  • हवाई हमला होने की स्थिति में यह विमान किसी भी समय में जवाबी कार्रवाई कर सकता है.
  • इसके विंग्स यानी पंखों की लंबाई 212.7 फीट है.
  • बोइंग 777 विमान करीब 900 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
    विमान की लंबाई 242.4 फीट है और विमान की ऊंचाई 60.8 फीट है.
  • बोइंग 777 के डिफेंस सिस्टम में इंफ्रा रेड सिस्टम, एडवांस एयरोडायनेमिक्स और डिजिटल रेडियो फ्र‍िक्‍वेंसी जैमर आदि उपकरण लगे हुए हैं.
  • दुश्मन के रडार फ्रीक्वेंसी को जाम कर सकता है और खतरे की स्थिति में रडार से बचकर निकल सकता है.
  • बोइंग 777 विमान एक बार उड़ान भरने के बाद यह 13649 किलोमीटर की यात्रा कर सकता है.

मोदी सरकार के इस योजना का उठा सकते हैं लाभ, अगर महीने की सैलरी 15 हजार से कम है

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 9, 2020 2:35 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *