Twitter पर फॉलोअर्स की रेस में सबसे आगे निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया में बने नंबर-1

ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 88.7 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ 87 लाख फॉलोअर्स थे. जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 64.7 मिलियन यानी करीब 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं.

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रही है. पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया में नंबर वन एक्टिव नेता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं.

पीएम मोदी के नाम नया रिकॉर्ड (Modi most followed active politician)

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में कुछ दिन पहले तक ये खिताब डोनाल्ड ट्रंप के नाम था और दूसरे नंबर पर पीएम मोदी का नाम था. ये दोनों ही नेता ट्विटर (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव नेताओं की लिस्ट में टॉप पर थे. लेकिन अमेरिकी संसद ( Capitol Hill) में पिछले दिनों जो हंगामा हुआ था, उसके बाद ट्रंप की लोकप्रियता कम हुई. हालात ये हो गए कि हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप को सस्पेंड (US President Donald Trump) कर दिया. ट्विटर के इस एक्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता हो गए हैं.

Advertisements

ट्विटर पर फॉलोअर्स (Twitter followers)

ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 88.7 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ 87 लाख फॉलोअर्स थे. जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 64.7 मिलियन यानी करीब 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं.

इतने लोगों को करते हैं फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र के फॉओअर्स तो सबसे ज्यादा हैं ही, वे खुद भी बहुत से लोगों को फॉलो करते हैं. प्रधानमंत्री 2,346 लोगों को फॉलो करते हैं.

Advertisements

बराक ओबामा सबसे आगे (Barack Obama Twitter followers)

हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप से ज्यादा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं. बराक ओबामा के ट्विटर पर 127.9 मिलियन यानी करीब 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन ओबामा फिलहाल न किसी पद पर हैं और न ही एक्टिव राजनेता हैं. इसलिए पीएम मोदी इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं.

Source: Zee Business

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: January 11, 2021 5:35 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *