PM Kisan Maandhan Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज, पात्रता और लाभ

PM Kisan Maandhan Yojana 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है. इस योजना को किसान पेंशन योजना नाम से भी जाना जाता है.
PM Narendra Modi Facts

PM Narendra Modi Facts

Advertisements

PM Kisan Maandhan Yojana 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है. इस योजना को किसान पेंशन योजना नाम से भी जाना जाता है. पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत 31 मई 2019 को किया था. ये योजना भारत में रहने वाले किसानो के लिए शुरू की गई है. 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” के द्वारा किसानो को हर महीने 3 हजार रूपये दिए जायेंगे.

इस योजना का लाभ उन सभी किसानो को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि उपलब्ध है. 60 वर्ष की आयु में 3 हजार रूपये मिलने से आपको बुढ़ापे में किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना होगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे और इसे अंत तक पढ़े.

Advertisements

PM Kisan Maandhan Yojana 2022: Registration

PM Kisan Maandhan Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र इससे कम या ज्यादा है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते और न ही इस योजना में आवेदन कर सकते है. साल 2022 तक इस योजना के साथ 5 करोड़ किसानो को जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते भी है. जो भी किसान इस योजना के लिए आवेदन करेगा उसको पहले उसकी उम्र के हिसाब से हर महीने पैसे जमा करने होंगे. जिन किसानो की उम्र 18 वर्ष होगी उसको हर महीने 55 रूपये जमा करने होंगे। और जिनकी उम्र 40 वर्ष होगी उनको 200 रूपये जमा करने होंगे. उसके बाद ही आपको 60 वर्ष की उम्र में इस योजना का लाभ मिल पायेगा.

Advertisements

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2022 Document

  1. आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है.
  2. खाता खतौनी होना ज़रूरी है.
  3. इस योजना के आवेदन के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  4. आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  5. किसान गरीब व् सीमान्त होने चाहिए.
  6. किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए.
  7. मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  8. पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
  9. पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  10. आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  11. बैंक की पासबुक होनी चाहिए और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.

PM Kisan Maandhan Yojana 2022 Benefits

  1. पीएम किसान योजना के तहत जब आपकी उम्र 60 वर्ष पूरी होगी तभी आपको हर महीने 3 हजार आपको मिलेंगे.
  2. केंद्र सरकार का लक्ष्य है की 2022 तक 5 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ पहुँचाना है.
  3. इस योजना का लाभ भारत में रहने वाले सभी किसान उठा सकते है.
  4. इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब और सीमान्त किसानो को ही मिलेगा.
  5. इससे किसान कभी भी आत्महत्या नहीं करेंगे.
  6. यदि इस योजना का लाभ लेने बाले किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन हर महीने उसकी पत्नी को दी जाएगी। जिससे उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता में लाभ होगा.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 योजना का उद्देश्य

किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकारें नई नई योजनाए निकलती रहती है ताकि किसानो की आर्थिक स्तिथि सुधार सके और किसान आत्मनिर्भर बने.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक ऐसी योजना है जो केंद्र सरकार ने शुरू की है जिससे किसानो को बूढ़े होने के बाद भी एक आय का साधन मिलेगा। जिससे वह बुढ़ापे में अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे। इस योजना का लाभ किसान को 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगा।

Advertisements
योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/

पीएम किसान मानधन 2022: योजना किस्त

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने कुछ किस्त बैंक में जमा करने होंगे जिसके बाद आपको बुढ़ापे में इस योजना का लाभ मिल सकेगा. आपको अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना के लिए पैसे भरने होंगे। हमने आपको निचे बताया है की आपको की उम्र के हिसाब से कितने पैसे भरने होंगे.

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए) सुपरनेशन एज (बी) सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी) केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी) कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

PM किसान मानधन योजना 2022 में आवेदन कैसे करे?

  1. अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन के लिए सारी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है.
  2. सबसे पहले आपको अपने सबसे निकट सरकारी जन सेवा केंद्र में जाना होगा.
  3. जन सेवा केंद्र में जायेगे तो आपके पास वह सारे दस्तावेज होने चाहिए जो इस योजना में उपयोग होंगे.
  4. जब आप जन सेवा केंद्र में जायेगे तो वहां ग्राम स्तर उद्यमी वाले व्यक्ति होंगे आपको अपने सारे दस्तावेज उसके पास दे देने है। साथ ही उन्हें इस योजना में आवेदन करने के लिए जो भी राशि लगेगी उसे उन्हें दे देना है.
  5. इसके बाद सीएससी वाले आपका आवेदन फॉर्म को भर देंगे. उसमे वह आपकी और आपकी जमीन की सारी जानकारी भरेगा.
  6. फिर जो भी आपकी उम्र होगी उसके हिसाब से आपको हर महीने पैसे जमा करने होंगे.
  7. इस योजना के लिए जो भी किसान आवेदन करेगा उसके हस्ताक्षर होंगे और एक हस्ताक्षर की हुए फोटो अपलोड करनी होगी। उसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
  8. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके बाद आप उस फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते है जो आपको आगे कहि काम में आ सकता है.

पीएम मानधन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan Mandhan Yojana 2022 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. ये आवेदन आप अपने घर में बैठ कर भी कर सकते है. इसके लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर और इंटनेट की सुविधा होनी चाहिए.

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in पर जाना होगा.
  2. आपके सामने एक पेज खुलेगा उसके ऊपर क्लिक हियर तो अप्लाई नाउ (click here to apply now ) लिखा होगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपके सामने सेल्फ एनरोलमेंट्स (Self Enrollment ) लिखा हुआ दिखाए देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) भरना होगा और प्रोसेड (proceed) बटन पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड (Dashboard) खुलेगा उसमे आपको एनरोलमेंट (Enrollment) पर क्लिक करना होगा.
  6. अब आपको “प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना” (Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana) पर क्लिक करना होगा.
  7. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को आपको ध्यान से पढ़कर भरना है. जब आप इस फॉर्म में पूछी हुई सारी जानकारी भर देंगे तो उसके बाद आपको नीचे सब्मिट (Submit) बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें