PM Kisan 13th Installment: इस दिन आ सकती है किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त

PM Kisan 13th Installment: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार जनवरी महीने के पहले सप्ताहमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है.

PM Kisan 13th Installment: इस दिन आ सकती है किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त
PM Kisan 13th Installment: इस दिन आ सकती है किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त
Advertisements

PM Kisan 13th Installment: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार जनवरी महीने के पहले सप्ताहमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है. चूंकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर पिछले पैटर्न को देखे तो यह पता चलता है कि पहली किस्त दिसंबर और मार्च के बीच, दूसरी अप्रैल और जुलाई के बीच और तीसरी अगस्त और नवंबर के बीच ट्रांसफर की जाती है. अगर आप अपने खाते में पैसा लेना चाहते हैं, तो ई-केवाईसी जरूर करवा ले.

PM Kisan 13th Installment Date 2023 Overview

आपको बता दें, पीएम किसान योजना के तहत, सरकार देश के किसानों को 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भुगतान करती है. आमतौर पर पीएम किसान किश्तों के बीच 3-4 महीने का अंतर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जनवरी महीने के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है.

Advertisements
योजना का नाम प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम
पीएम किसान योजना की शुरुआत 2018
लाभार्थि भारत के छोटे और सीमांत जमींदार किसान
भुगतान का तरीका सीधे बैंक में हस्तांतरण
पीएम किसान योजना के तहत जमा राशि 6000 रुपये
पीएम किसान हेल्प डेस्क नंबर 011-24300606, 155261
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

PM Kisan 13th Installment 

आपको बता दें, पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2018 में 3.16 करोड़ से बढ़कर अब 8.42 करोड़ हो गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिसंबर 2022 में राज्यसभा में कहा कि नवंबर 2022 तक लगभग 11.3 करोड़ पात्र किसान परिवारों को अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जारी किए जा चुके हैं.

PM Kisan Installment Release Date

PM Kisan 1st installment February 2019
PM Kisan 2nd installment April 2019
PM Kisan 3rd installment August 2019
PM Kisan 4th installment January 2020
PM Kisan 5th installment April 2020
PM Kisan 6th installment August 2020
PM Kisan 7th installment December 2020
PM Kisan 8th installment May 2021
PM Kisan 9th installment August 2021
PM Kisan 10th installment January 2022
PM Kisan 11th installment May 2022
PM Kisan 12th installment October 2022
PM Kisan 13th installment January 2023

पीएम किसान योजना के लिए इस तरह से करें eKYC

आपको बता दें, PMKISAN पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है. आप घर बैठे भी अपना eKYC को पूरा कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

Advertisements
  1. सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.nic.in पर जाएं.
  2. किसान कॉर्नर’ अनुभाग के तहत ‘ईकेवाईसी’ पर क्लिक करें.
  3. ‘ओटीपी आधारित ईकेवाईसी’ अनुभाग के तहत, अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  4. ‘खोज’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. अब अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद ओटीपी दर्ज करें.
  7. दर्ज किए गए विवरणों के सफल सत्यापन पर eKYC पूरा हो जाएगा.

How To Check PM Kisan Yojana 13th Beneficiary List 2023?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक करें PM Kisan Yojana किस्‍त की स्‍टेटस

  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद नया पेज खुलेगा.
  • अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  • इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

FAQs about PM Kisan Yojana 13th Installment  2023

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”पीएम किसान योजना 2023 हेल्पलाइन नंबर क्या है?” answer-0=”टोल-फ्री नंबर 011-24300606 या 155261 या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल द्वारा.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची 2023 कैसे चेक करें?” answer-1=”pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त कब आएगी ?” answer-2=”आप जनवरी 2023 में अपने बैंक खाते में पीएम किसान 13वीं किस्त प्राप्त कर सकते हैं.” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements

Updated On: January 25, 2023 7:52 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *