खुशखबरी! मोदी सरकार ने जनता को दिया तोहफ़ा, पेट्रोल-डीजल 2.5 रुपए सस्ता

Advertisements

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगा दी है. और जनता को राहत दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम 2.5 रुपए कम करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकारों से भी अपील करते हुए कहा है कि आप भी 2.5 रुपए कम कर सकते है।

जेटली ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिए विदेशी कारकों को जिम्मेदार बताया। इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और तेल कंपनियों को एक रुपये वहन करना होगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली के पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के बाद कुछ बीजेपी शासित राज्यों में भी 2.5 रुपए कम करने की घोषणा की जिनमे शामिल है – उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपए लीटर कम हो गए हैं.