Patanjali Corona Medicine: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. रोज हजारों की मौत हो रही हैं. विश्व के डॉक्टर इसके वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. भारत में भी कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा अब हर रोज ज्यादा सामने आ रहे हैं. लेकिन अब कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं. जी हाँ, योगगुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा बनाने का एलान किया है. इस दवा का नाम कोरोनिल (Patanjali Corona Medicine) है.
कोरोनिल को लांच करते हुए पतंजलि के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने कहा कि इस दवा को 280 लोगों पर आज़माया गया. क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई. कोरोना के सभी चरण को हम रोक पाएं। दूसरे चरण में क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया गया.
पतंजलि का दावा है कि इससे सात दिन में 100 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.बाबा रामदेव ने दावा किया कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई. 3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए. यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए. हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रामदेव के हवाले से कहा, “पूरा देश और दुनिया कोरोना की दवा या टीके की प्रतिक्षा कर रहा है. हम पहली आयुर्वेदिक दवा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. पतंजलि रिसर्च सेंटर और निम्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासों इस आयुर्वेदिक मेडिसिन को तैयार किया गया है.”
कोरोनिल इन औषधियों से मिलकर बनाई गई है
कोरोनिल दवा के मुख्य घटक अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल है. इनका मिश्रण और अनुपात शोध के अनुसार तय किया गया है, जिससे ये कोरोना वायरस के प्रभाव को पुख्ता तरीके से खत्म कर देता है. आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा.