करोना वायरस (Coronvirus) के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देश पर अब देश के हर जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Generation Plants) लगेंगे. ये ऑक्सीजन प्लांट्स पीएम केअर्स फंड (PM Care Fund) से 551 अस्पतालों में लगाए जाएंगे. ताकि देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु रूप से हो सके।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि इन प्लांट्स को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स से जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.
Oxygen plants in every district to ensure adequate oxygen availability…
An important decision that will boost oxygen availability to hospitals and help people across the nation. https://t.co/GnbtjyZzWT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2021
इससे पहले मोदी सरकार ने पीएम केयर फंड से 201.58 करोड़ रुपये 162 ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए थे. जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगने से सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी और मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सकेगी.
पीएम मोदी का देश भर के जिला अस्तपताल में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने स्वागत किया है. उन्होने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
A big decision to curb the oxygen crisis and help the people in need. I thank PM @narendramodi Ji for allocating funds to install 551 PSA Oxygen Generation Plants in public health facilities across the country through PM CARES.https://t.co/GBeiAbBgxc
— Amit Shah (@AmitShah) April 25, 2021
India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.
Updated On: April 25, 2021 6:36 pm