मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G को आज भारत इ लांच कर दिया है. Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. जबकि Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन को 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है.
स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट व ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल शॉप से खरीदा जा सकेगा। आइये जानते हैं Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से –
Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ एमोलेड पैनल दिया हुआ है. फोन का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. Oppo Reno 6 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 है. फोन में 4300mAh की बैटरी है जो कि 65W की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo Reno 6 5G कैमरा
Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें ३२ मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है.
Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन का रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है. Oppo Reno 6 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 है. फोन में पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo Reno 6 Pro 5G कैमरा
Oppo Reno 6 Pro 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है. फोन में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत
Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये है और इसकी बिक्री 29 जुलाई से होगी. जबकि Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये है इसकी बिक्री 20 जुलाई से होगी. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, क्रोमा, ओप्पो स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से होगी.
ये भी पढ़ें
- Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- Realme C11 2021 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Vivo Y73 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.