ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Oppo A15 भारत में लॉन्च, कीमत 10,990 रुपये

Oppo A15 Features In Hindi: Oppo A15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है. इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Advertisements
Advertisements

Oppo A15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है. इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. भारत में नए Oppo A15 की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB + 32G वेरिएंट के लिए रखी गई है. भारत में इसकी बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी. ग्राहक इसे डायनैमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Oppo A15 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.52-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisements
Advertisements

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मौजूद है. Oppo A15 की बैटरी 4,230mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Source: Aajtak

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook