भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6 रेड एडिशन, जाने इसकी खासियत

Advertisements

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6 का ‘रेड एडिशन’ को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर इस स्मार्टफोन के ख़सियत की बात करे तो इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। और इसकी भारतीय बाजार में कीमत 39,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मेटालिक रेड शिमर के साथ आएगा। इस नए एडिशन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लाल रंग के ग्लास जैसा ही दिखता है.

OnePlus 6 का Red Edition भारतीय बाजार में 16 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इससे पहले स्मार्टफोन को मई में लांच किया गया था, जिसकी कीमत 34,999 रुपये थी। इसमें 6जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज था। मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये व 8जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

OnePlus 6 रेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन और फीचर

OnePlus 6 रेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 6.28 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी।

कैमरे की बात करे तो इसमें 16एमपी प्लस 20 एमपी का प्राइमरी कैमरा है, और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है. इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट उपलब्ध नहीं है।

OnePlus 6 रेड एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं।