शुरू हुई भारत में OnePlus 6 की अमेज़न पर सेल, जाने खास फीचर्स

Advertisements
चीन की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6 को आज इंडिया में अमेज़न पर सेल करने जा रही है।  जिसका फैंस को बेशब्री से इंतजार था।
आप को बता दे, अमेज़न इंडिया की तरफ से OnePlus 6 की आज ओपन सेल है। अमेज़न के अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को क्रोमा के ऑफलाइन रिटेल शॉप, वनप्लस.इन वेबसाइट और  OnePlus के पॉप-अप स्टोर से खरीद पाएंगे।
बता दे, OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण मिरर ब्लैक फिनिश में उपलब्ध होगा तो वही, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक रंग में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
भारत में OnePlus 6 की कीमत
भारतीय बाजार में  OnePlus 6 के दोनों संस्करण का दाम इस प्रकार है – OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण ग्राहकों को 34,999 रुपये में मिलेगी तो वही, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण 39,999 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी। आम ग्राहक के लिए ओपन सेल 22 मई से अमेज़न पर शुरू होगी। और इस फ़ोन के सेल के लिए कंपनी ने एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन
OnePlus 6 स्मार्टफोन डुअल सिम और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। इस हैंडसेट में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। और इसका स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो में होगी। इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। जिससे इसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ हो जाती है। यह फ़ोन 6 जीबी या 8 जीबी रैम में उपलब्ध।
OnePlus 6 कैमरा
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। और इसके पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा का सेटअप है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है।
OnePlus 6 में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी इस फ़ोन में OnePlus ने दी है।
इस फ़ोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। OnePlus 6 में 3300 एमएएच की बैटरी लगी हुई जिसका बैकअप बहुत ही जबरदस्त है।
Advertisements