NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और अंतिम तिथि

NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 2 जुलाई से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और अंतिम तिथि
NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 2 जुलाई से आवेदन शुरू, जानें योग्यता और अंतिम तिथि
Advertisements

NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टीजीटी, पीटीटी और प्रिंसिपल समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 1616 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी.

NVS Recruitment Notification 2022

नवोदय विद्यालय समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इनमें टोटल 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 2 जुलाई से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है.

Advertisements

Agnipath Scheme 2022: क्या है अग्निपथ योजना, जानें ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़ी बड़ी हर बातें

NVS Recruitment 2022: Important Dates

नवोदय विद्यालय समिति NVS ने आवेदन पत्र जारी कर दिया है. नीचे दी गई तालिका से आप एनवीएस परीक्षा 2022 की सभी संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी पा सकते हैं. आप नीचे दिए गए NVS Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण दिनों जैसे परीक्षा तिथि, केंद्र, प्रवेश पत्र तिथि आदि जानकारी ले सकते है.

Advertisements
Event NVS Recruitment 2022 Dates
NVS Recruitment Registration starts 2 July 2022
NVS Recruitment Registration ends 22 July 2022
NVS Recruitment Last Date of Fee Payment 22 July 2022
NVS Recruitment Admit card 2022 To be announced
NVS Recruitment exam date To be announced
NVS Recruitment Answer key To be announced
NVS Recruitment result To be announced

NVS Teacher Recruitment 2022 Overview

नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा की तिथि बाद में घोषित करेगी. एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा का आयोजित करेगा. परीक्षा में पास सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

NVS Teacher Vacancy 2022
Recruitment Organization Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Post Name Principal, TGT, PGT, etc.
Vacancies 1616
Job Location All India
Last Date to Apply 22 July, 2022
Mode of Apply Online
Mode Of Exam Computer Based Test (CBT)
Official Website navodaya.gov.in

NVS Recruitment 2022: Vacancies Details

नवोदय विद्यालय समिति ने अपने नोटिफिएक्शन्स में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. आप नीचे दिए गए NVS Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण पदों के लिए जानकारी पा सकते है.

Advertisements
  • प्रिंसिपल- 12 पद
  • पीजीटी- 397 पद
  • टीजीटी- 683 पद
  • टीजीटी (तीसरी भाषा)- 343 पद
  • संगीत अध्यापक- 33 पद
  • कला अध्यापक- 43 पद
  • पीईटी पुरुष- 21 पद
  • पीईटी महिला- 31 पद
  • पुस्तकालय अध्यक्ष- 53 पद

NVS Recruitment 2022: Eligibility Criteria

  1. प्रिंसिपल: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी। बीएड। अनुभव- पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव.
  2. पीजीटी: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। बी.एड डिग्री।
  3. टीजीटी: कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स। या कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर ऑनर्स डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो। या कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो.

NVS Recruitment 2022: Pay Scale & Salary

  1. प्रिंसिपल – 78800-209200 रुपये
  2. टीजीटी – रु. 44900-142400 रुपये
  3. पीजीटी – 47600-151100 रुपये
  4. अन्य शिक्षक – 44900-142400 रुपये

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2022: Application Fee

नवोदय विद्यालय समिति टीचर परीक्षा में प्रिंसिपल के लिए 2000 रुपये, पीजीटी पदों के लिए 1800 रुपये और टीजीटी और विविध श्रेणी के शिक्षकों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क है.

Agniveer Model Papers 2022: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए मॉडल पेपर हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: July 2, 2022 9:34 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *