NEET Admit Card 2020: नीट परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड करें

NEET Admit Card 2020: देश में कोरोना संकट के बीच आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 सितंबर को होने वाली NEET 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया.

Advertisements

NEET Admit Card 2020: देश में कोरोना संकट के बीच आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 सितंबर को होने वाली NEET 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम समेत अन्य सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. नीट एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2020) रिलीज होते ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. ताजा सुचना के मुताबिक, अभी तक चार लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड भी हो चुके हैं.

नीट की परीक्षा 13 सितम्बर दिन रविवार को 2 से 5 के बजे बीच होगी। आपको बता दें नीट की परीक्षा 3 मई को होने वाली थी. लेकिन देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को टाल दी गई थी. लेकिन अब ये परीक्षा 13 सितम्बर को पुरे देश में आयोजित होगी. इस साल नीट परीक्षा के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभ्यर्थियों के क्या करें-क्या न करें के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisements

NEET admit Card 2020 Direct Link

NEET 2020 परीक्षा दिशा-निर्देश (NEET 2020 Guidelines In Hindi)-

  • परीक्षा के दौरान एक कक्षा में 24 की जगह 12 अभ्यर्थी बैठेंगे.
  • परीक्षा केंद्र 2546 से बढ़ाकर 3843 किए गए हैं.
  • परीक्षार्थियों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
  • जिन परीक्षार्थियों का बॉडी टेम्परेचर 99.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होगा, उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा. वह वहीं बैठकर परीक्षा देंगे.
  • डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर नया मास्क दिया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ सिर्फ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी.
  • परीक्षा देते समय स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना और ग्लोव्स पहनना अनिवार्य नहीं होगा.
  • हर अभ्यर्थी को इस बात का सेल्फ डिक्लरेशन देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आये हैं.
  • एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान भीड़ न हो, इसके लिए प्रवेश औऱ निकासी के समय और द्वार को अलग रखने का भी निर्णय किया गया है.
  • अभ्यर्थी एक साथ अंदर नहीं प्रवेश करेंगे और न ही एक साथ परीक्षा कक्ष छोड़ने की इजाजत होगी.
  • अगर परीक्षा केंद्र के बाहर किसी को इंतजार करना पड़ रहा रहा है, तो उस दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग बनी रहेगी.
  • एनटीए ने तमाम राज्यों सरकारों से कहा है कि वह परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करे.
  • 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर कॉल कर नीट से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है.

एनटीए ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, ‘जेईई के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई है जबकि नीट परीक्षा अब 2,546 केंद्रों के बजाय 3,843 केंद्रों पर होगी. जेईई कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जबकि नीट पारंपरिक तरीके से पेन और पेपर पर होती है.’

Advertisements

स्टेटमेंट में आगे कहा गया, ‘इसके अलावा जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए पालियों की संख्या आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई है और प्रत्येक पाली में स्टूडेंट्स की संख्या अब 1.32 लाख से घटकर 85,000 हो गई है.’

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.<

Advertisements

Updated On: June 24, 2022 10:52 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *