NRHM Recruitment 2018: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NRHM) उत्तर प्रदेश ने खाली पदों पर लगभग 2390 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं. एनएचएम ने इन ब्लॉक मैनेजर, पाथोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन, न्यूट्रीशनिस्ट, साइकोलोजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट, मैनेजर और विभिन्न पद के लिए आवेदन मांगें है। इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है।
UPNRHM की विज्ञप्ति के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर पोस्टिंग की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है।
- पोस्ट का नाम: साइकोलोजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट, मैनेजर और विभिन्न पद
- शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / डिग्री , 12th, 10th, MBBS, MD, MS या ग्रामीण विकास जैसे किसी भी क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
- वेतनमान : उम्मीदवारों के चयन होने के बाद उन्हें पद के अनुसार Rs. 10,000 – Rs. 1,00,000 प्रति महीने का वेतन मिलेगा
- आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष का छूट मिलेगा।
- चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. उम्मदवारो का कुछ पोस्ट में अनुभव भी होना जरुरी है.
- कैसे करे आवेदन : इच्छुक और योग्य उमीदवार राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
- आवेदन की आखिरी तिथि : आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2018 है और प्रारम्भ होने की तारीख 18 जून है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: June 29, 2020 12:10 am