एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को बहुप्रतिक्षिक Nokia X6 स्मार्टफोन में नए वेरिएंट नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया गया। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस दोनों स्मार्टफोन्स के खासियत की बात करे तो इसमें आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच है। Nokia के दोनों नए स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नॉलजी और रियर ग्लॉस फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दे कि, Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को हॉन्ग कॉन्ग में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दूसरी तरफ, यह चीन में लॉन्च किए गए Nokia X6 का ग्लोबल वेरिएंट है।
Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus की कीमत व ऑफर्स
नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन्स नोकिया के वेबसाइट nokia.com/phones और फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। जहा नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के लिए मंगलवार से प3ी-बुकिंग शुरू हो गई है और पहली सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। अगर बात करें नोकिया 5.1 प्लस की तो इसकी कीमत 199 डॉलर रखी गई है।
Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन
अगर Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर उपलब्ध है और 4 जीबी रैम उपलब्ध हैं।
Nokia 6.1 Plus के कैमरे की बात करे तो इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें 3060 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
नोकिया 5.1 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया प्लस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। नोकिया 5.1 प्लस में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है. Nokia 5.1 प्लस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूलल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।