Nokia 5310 Feature Phone: स्मार्टफोन के मामले में नोकिया के फोनों का कोई जवाब ही नहीं है. नोकिया जब भी अपना कोई नया फोन लांच करता है तो उसको पहले लेने के लिए लोगों में होड़ मच जाती हैं. नोकिया ने अभी हाल में ही 16 जून 2020 को अपना नया फीचर फ़ोन भारत में लांच किया है. जिसका नाम Nokia 5310 Feature Phone है. यह फोन नोकिया के 2007 मॉडल Nokia 5310 Xpress Music का रिफ्रेश वर्जन है. यह फीचर फोन भारतीय बाजार में 3399 रुपए में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया है.
इस फ़ोन की प्री-बुकिंग 16 जून से नोकिया की ऑफिसियल वेबसाइट Nokia.com पर शुरू हो चुकी है. भारत में यह फोन Amazon India और Nokia.com पर बिक्री के लिए 23 जून से उपलब्ध हो चुका. 22 जुलाई के बाद यह फोन ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. तो चलिए आपको Nokia 5310 के के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स के बारें में बताते है-
Nokia 5310 फीचर फोन स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 5310 फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और फिजिकल कीपैड दिया गया है. यह फोन डुअल सिम और सिंगल सिम के साथ आता है. फोन में मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर के साथ 8 एमबी रैम है. फोन Nokia सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 एमबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ा सकते है. फोन में पावर सप्लाई के लिए 1,200 एमएएच की रीमूवल बैटरी दी गई है. इसके बारे में 7.5 घंटे तक टॉक टाइम देने का दावा है.
Friend, companion, buddy, your OG. Call it what you want, it’s going to be here soon. #Nokia5310 #NeverMissABeat
To know more, visit: https://t.co/40tRMxaLBc pic.twitter.com/qvrcU2tf27— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) June 16, 2020
Nokia 5310 फीचर फोन कनेक्टिविटी
Nokia 5310 फीचर फोन में कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें माइक्रो यूएसबी 1.1 port, a 3.5 mm ऑडियो जैक और Bluetooth 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके साथ ही यह फ़ोन एफएम रेडियों उपलब्ध है. इस फ़ोन के साथ आपको फ्री में ईयरफ़ोन भी मिलेगा. फोन में फोटो और विडियो के लिए VGA कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 1, 2020 6:25 am