Nokia 3.1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Advertisements

एचएमडी ग्लोबल ने अपने नोकिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन Nokia 3.1 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इस समार्टपफोन में 5.2 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले हैं और इसका स्क्रीन रेशियो 18:9 है। इस स्क्रीन रेशियो से यह एक बार में अधिक कंटेंट दिखाने में सक्षम है।

इस स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है। Nokia 3.1 को इससे पहले मास्को में मई में लॉन्च किया गया था। नोकिया 3.1 की बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी और यह देशभर में रिटेलर्स के साथ ही साथ पेटीएम मॉल और नोकिया डॉट कॉम/फोन पर उपलब्‍ध होगा।

Nokia 3.1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

अगर Nokia 3.1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें मीडियाटेक 6750 चिपसेट के साथ अपग्रेडेड 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ऑटो फोकस फीचर से लैस है. Nokia 3.1 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। भारत में ये स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 3.1 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर बात काफी तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2990 एमएएच की बैटरी दी गयी है. भारतीय बाजार में Nokia 3.1 स्मार्टफोन ब्लू/कॉपर, ब्लैक/क्रोम और व्हाइट/आयरन रंग में उपलब्ध होगा।

Updated On: July 20, 2018 8:40 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *