नीतीश कुमार सातवीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, जानें कौन-कौन शामिल है मंत्रिमंडल में

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्य के राजयपाल फागु चौहान ने आज शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisements

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्य के राजयपाल फागु चौहान ने आज शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने है. इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहे. वही, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकॉट किया. नीतीश के साथ 15 मंत्रियों ने भी शपथ लिया.

Advertisements

शपथ ग्रहण के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे. वहीं, सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

Advertisements

आपको बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीट मिली थीं. जबकि, महागठबंधन को 110 सीट मिली थीं. नीतीश कुमार के इन नेताओं को भी कैबिनेट में स्थान दिया गया है. जो इस प्रकार है-

नीतीश मंत्रिमंडल में ये शामिल हुए नेता

  • विजय चौधरी
  • विजेंद्र यादव
  • अशोक चौधरी
  • मेवालाल चौधरी
  • शीला मंडल
  • तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
  • रेणु देवी- डिप्टी सीएम
  • मंगल पांडे
  • रामप्रीत पासवान
  • नंद किशोर यादव- स्पीकर
  • जीवेश कुमार मिश्र
  • संतोष मांझी
  • मुकेश सहनी

वही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर तंज के साथ दी बधाई. उन्होंने कहा कि, आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ. आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा. श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा.’

वही, लाक जनशक्ति पार्टी के नेता और अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश को मुक्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा की,आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 17, 2020 9:03 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *