Nissan Ariya Electric SUV: जापान की कार निर्माता कंपनी निसान जुलाई महीने में अपनी नयी इलेक्ट्रिक SUV कार Nissan Ariya को भारत में लांच कर सकता है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस कार का टीज़र जारी कर दिया है. कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार चार्ज होने पर 480 km की दुरी तय करेगी. Nissan Ariya एसयूवी के टीज़र में केवल हेडलाइट्स में एलईडी लाईट दिख रही है.
कंपनी ने Nissan Ariya कार को पिछले साल जापान में आयोजित टोक्यो मोटर शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने बताया कि Nissan Ariya Electric SUV को साल 2021 तक पेश किया जाएगा. यह एक क्रॉसओवर SUV है, जिसमें कंपनी ने हैवी बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह कार एक बार सिंगल चार्ज होने पर 300 मील यानी कि 480 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की ड्राइविंग रेंज देगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई इसके ड्राइविंग रेंज पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कंपनी ने इस एसयूवी में ProPilot 2.0 सिस्टम का भी प्रयोग किया है.