1 अगस्त से देश में हुए ये बड़े बदलाव, जानिए किन लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules from 1 August 2020 in India: अगस्त महीने से केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लगभग सभी छूटें खत्म जाएंगी. जिसकी वजह से आपके जेब पर बहुत असर पड़ने वाला है.
Advertisements

देश में बढ़ते कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से केंद्र की मोदी सरकार ने अप्रैल से जुलाई तक इन चार महीनों में देशवासियों को अपनी योजनाओं में बहुत छूट दी थी और अपने नियमों में बदलाव भी किये थे. जिससे भारत की जनता को इस कोरोना महामारी सहूलियत मिलें. लेकिन अगस्त महीने से केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लगभग सभी छूटें खत्म जाएंगी. जिसकी वजह से आपके जेब पर बहुत असर पड़ने वाला है.

इसलिए आज हम आपको एक-एक करके उन बदलावों के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपने हिसाब से प्लानिंग कर लें कि पैसा कहां पर खर्च करना है और कहां पर खर्च करने से बचना है.

Advertisements

आपकी सैलरी से PF अब ज्यादा कटेगा

देश में फैले कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन महीनों के लिए EPF का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया था. सीतारमण ने कहा था कि मई, जून और जुलाई में कर्मचारियों का सिर्फ 10 फीसदी पीएफ कटेगा और कंपनी की ओर से भी 10 फीसदी का कॉन्ट्रिब्यूशन रहेगा, लेकिन 1 अगस्त 2020 से EPF का कॉन्ट्रिब्यूशन पहले की तरह 24 फीसदी होगा. इसमें 12 फीसदी कंपनी और 12 फीसदी कर्मचारी देगा, जिसकी वजह से आपकी इन हैंड सैलरी में कम हो जाएगी.

LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें

तेल कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों का एलान करता है. लेकिन अगस्त के महीने में तेल कंपनियों ने राहत देते हुए एलपीजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

Advertisements

1 अगस्त से अनलॉक 3.0

1 अगस्त 2020 को पुरे देश में अनलॉक 3 की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है. नए गाइडलाइन के मुताबिक देश में योगा इंस्टीट्यूट, जिम 5 अगस्त से खुल जाएंगे. जबकि इस गाइडलाइन के अनुसार देश में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, एंटरटेनमेंट पार्क, थिऐटर, बार, ऑडिटोरियम, मेट्रो, असेंबली हॉल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के अकाउंट में छठीं किस्त डाली जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार 1 अगस्त 2020 को किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की छठी किस्त जमा करेगी. बता दें कि योजना की पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी.

Advertisements

बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

देश के स्थित कई बैंकों ने 1 अगस्त 2020 से मिनिमम बैलेंस पर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. बैंकों में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और RBL Bank में यह चार्ज वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट वालों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपये रखने होंगे, जो पहले 1,500 रुपये था. कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये हर महीने शुल्क लेगा.

गाड़ी खरीदना होगा सस्ता

अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आप के लिए अगस्त का महीना रहेगा. क्योंकि अगस्त के महीने से गाड़ी खरीदना सस्ता होने वाला है. केंद्र सरकार ने कार और दोपहिया वाहनों के लिए अनिवार्य इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. IRDAI के निर्देशों के मुताबिक, 1 अगस्त से नई कार खरीदने वालों को 3 और 5 साल के लिए बीमा लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook