भारत में सबसे ज्यादा और किफायती दाम में अपनी कार बेचने वाली जापान की कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने आल्टो 800 का नया वर्जन भारत में लांच कर दिया है.
मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो में BS-VI इंजन लगा हुआ है जिससे इसकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी हो जाती है. नई मारुति आल्टो 800 के डिजाइन में कई तरह के बदलाव किये गए है और इसके साथ ही इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी उपभोक्ताओं को मिलेगा. मारुति आल्टो 800 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये है.
मारुति आल्टो 800 इंजन स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुज़ुकी की नई ऑल्टो 800 के इंजन की बात करे तो इसमें 796 cc 3 सिलिंडर इंजन है, जो 47.3 bhp पावर जनरेट करता है. आपको बता दे, नई आल्टो 800 के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को अपग्रेड किया गया है. नई मारुति आल्टो 800 कार सीएनजी और पेट्रोल वेरियंट दोनों बाजार में उपलब्ध है.
इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए है. नई मारुति आल्टो 800 के स्पीड की बात करे तो यह कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऑल्टो 800 में नए फीचर में रेडियो, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला बेसिक साउंड सिस्टम दिया गया है।
मारुति आल्टो 800 सेफ्टी फीचर्स
नई ऑल्टो 800 में मारुति सुज़ुकी ने खास सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जो की इस प्रकार है- नई आल्टो में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) सिस्टम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सेफ्टी फीचर्स दिए गए है. और इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर अन्य फीचर्स उपलब्ध है.
मारुति आल्टो 800 की कीमत
नई मारुति Alto BS VI के सभी मॉडलों की कीमत इस प्रकार है-
- New Alto BS VI Std- 2,93,689 रु
- New Alto BS VI LXI- 3,50,375 रु
- New Alto BS VI VXI- 3,71,709 रु
न्यूज़ आधार के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें…