NTA कल जारी करेगा NEET 2020 का रिजल्ट, ये है चेक करने का Direct Link

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) का रिजल्ट कल यानि शुक्रवार 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा
Advertisements

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) का रिजल्ट कल यानि शुक्रवार 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. एक बार NEET 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ’निशंक” (Ramesh Pokhriyal) ने सोमवार को कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) का रिजल्ट 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

छात्र जो COVID-19 संक्रमण के कारण या परीक्षा क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन होने के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उनकी परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा, “DG_NTA 16 अक्टूबर 2020 को #NEETUG 2020 के परिणामों की घोषणा करेगा. रिजल्ट का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा. मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं,” COVID-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की गई थी.

Advertisements

इससे संबंधित किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in को बीच-बीच में देखते रहें. NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या में से लगभग 90 प्रतिशत NEET 2020 के लिए देश भर के 3,800 से अधिक केंद्रों पर उपस्थित हुए थे. NEET 2020 परीक्षा को कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच आयोजित की गई थी. इससे पहले NEET 2020 की आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई और उम्मीदवारों को 29 सितंबर तक Answer Key के खिलाफ कोई भी आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया था. उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है.

NEET Result 2020 ऐसे करें चेक

Advertisements
  • आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
  • मुखपृष्ठ पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

Source: India.com

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook