आमतौर पर लोगों को गणित (Mathematics) के सवाल हल करने या लंबी कैलकुलेशन करने के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो बिना कैलकुलेटर के भी बड़ी कैलकुलेशन कर सकते हैं. ऐसा ही एक लड़का है हैदराबाद का नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelkantha bhanu prakash). नीलकंठ ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर (Human Calculator) का टाइटल जीता है.
लंदन में पिछले दिनों माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 का आयोजन हुआ था. इसमें नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में नीलकंठ ने पहला स्थान पाया है. लंदन में हुई इस प्रतियोगिता में 13 देशों ने हिस्सा लिया था. नीलकंठ भानु प्रकाश ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है.
नीकंठ का दावा है कि यह पहली बार है जब भारत ने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. नीलकंठ के मुताबिक उसने स्कॉट फ्लेंसबर्ग और शकुंतला देवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. नीलकंठ 21 साल के हैं और उनके नाम सबसे तेज कैलकुलेशन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.