दुनिया का सबसे तेज हृयूमन कैलकुलेटर है हैदराबाद का ये लड़का

World’s Fastest Human Calculator Title: लंदन में पिछले दिनों माइंड स्‍पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 का आयोजन हुआ था. इसमें नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelkantha Bhanu prakash) ने भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीता है.

Advertisements
Advertisements

आमतौर पर लोगों को गणित (Mathematics) के सवाल हल करने या लंबी कैलकुलेशन करने के लिए कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो बिना कैलकुलेटर के भी बड़ी कैलकुलेशन कर सकते हैं. ऐसा ही एक लड़का है हैदराबाद का नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelkantha bhanu prakash). नीलकंठ ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर (Human Calculator) का टाइटल जीता है.

लंदन में पिछले दिनों माइंड स्‍पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 का आयोजन हुआ था. इसमें नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में नीलकंठ ने पहला स्‍थान पाया है. लंदन में हुई इस प्रतियोगिता में 13 देशों ने हिस्‍सा लिया था. नीलकंठ भानु प्रकाश ने दिल्ली के सेंट स्‍टीफन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है.

Advertisements
Advertisements

नीकंठ का दावा है कि यह पहली बार है जब भारत ने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्‍ड वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता है. नीलकंठ के मुताबिक उसने स्‍कॉट फ्लेंसबर्ग और शकुंतला देवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. नीलकंठ 21 साल के हैं और उनके नाम सबसे तेज कैलकुलेशन करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी है.

नीलकंठ भानु प्रकाश बच्‍चों को ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिये पढ़ाते भी हैं. उनका कहना है कि वह एक मैथ लैब बनाना चाहते हैं. इसके जरिये वह हजारों बच्‍चों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. इसके जरिये वह बच्‍चों को मैथ पढ़ाकर उससे उनके प्‍यार को बढ़ाना चाहते हैं. वह कहते हैं कि भारत के सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाले प्रत्‍येक 4 में से 3 बच्‍चों को मैथ समझने में दिक्‍कत होती है.
Source: News 18

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 25, 2020 9:57 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *