राजग उम्मीदवार हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति चुने गए, पीएम मोदी ने दी बधाई

Advertisements

जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के हरिवंश नारायण सिंह को गुरुवार को राज्यसभा का उपसभापति चुना गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया।

हरिवंश को 125 जबकि हरिप्रसाद को 105 वोट मिले। उन्होंने निर्वाचन के बाद सदन के नेता अरुण जेटली, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ वाली सीट ग्रहण की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता दल-युनाइटेड के सदस्य व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी। मोदी ने उच्च सदन में हरिवंश के बारे में कहा,मैं राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर हरिवंशजी को बधाई देता हूं।

मोदी ने कहा, उन्होंने वर्षों तक समाज की सेवा की है। उन्होंने कहा, मैं बी.के. हरिप्रसाद (विपक्ष के नेता) को भी चुनाव में भाग लेने के लिए बधाई देता हूं।

Updated On: August 9, 2018 9:17 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *