Navratri 2023 Bhakti Songs: मां दुर्गा के नौ दिनों का पर्व नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होगा और 30 मार्च को इसका समापन होगा. इन दिनों भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना विधिपूर्वक करते है. नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जिसमें पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. हर तरफ मां भगवती के भजन से लेकर उनकी आरती और कहानियां सुनने को मिलती है. न
वरात्र में मां को उनके भक्ति गीतों और भजनों से भी प्रसन्न किया जाता है. इस नवरात्रि जरूर सुनिए देवी मां पर आधारित ये भजन. तो चलिए सुनते है मां दुर्गा के इस पावन मौके पर ये प्रसिद्द भजन जो हर घर में सुनाई देते हैं –
चैत्र नवरात्रि पर अपने दोस्तों को इन भक्तिमय मैसेज से दें नवरात्र की शुभकामनाएं
मैं बालक तू माता शेरां वालिए- Main Balak Tu Mata Sheranwaliye
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी- Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा- Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara
धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मैया- Dharti Gagan Mein
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे- Bhor Bhai Din Devi Bhajan
मन लेके आया माता रानी के भवन में – Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.