अगले साल से दो बार आयोजित होगी NEET और JEE मेंस की परीक्षा: प्रकाश जावड़ेकर

NEET and JEE Exam: देश में अब नीट, जेईई मेन, यूजीसी नेट, सीमैट और जीमैट परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। मानव संशाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इसकी घोषणा की.

देश में अब नीट, जेईई मेन, यूजीसी नेट, सीमैट और जीमैट परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसीकरेगी। मानव संशाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इसकी घोषणा की. इससे पहल ये सभी एग्जाम सीबीएसई करवाती थी. अब परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होगी। 2019 से परीक्षार्थियों को नीट और जेईई मेंस में शामिल होने के लिए दो बार मौका मिलेगा।

साल में दो बार परीक्षा कराए जाने के पीछे ये तर्क दिया गया है कि कम स्कोर पाने वाले परीक्षार्थी अपनी रैंकिंग सुधार सकेंगे। इसके साथ ही अगर किसी एक परीक्षा में वो किसी भी वजह से शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें उसी साल दोबारा मौका मिलेगा।

प्रकाश जावड़ेकर ने आज अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, अगले साल, 2019 से NEET, UGC NET और CMAT की परीक्षा अब सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित होगी. इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए नव गठित एजेंसी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षाएं अब कई अलग- अलग तारीखों में आयोजित किये जाएं.

प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि 2019 से ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट यानि GPAT और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की जिम्मेदारी भी एनटीए को दी जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को एनटीए जल्द ही घोषित करेगी।