Nagpur Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के बढ़ते संक्रमण के चलते नागपुर में आज यानि 15 मार्च से 21 मार्च पुरे एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Nagpur Lockdown) लगा दिया गया है. नागपुर में कल कोरोना के 2252 नए मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि नागपुर में लॉकडाउन (Nagpur Lockdown) के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी दुकानें बंद रहेंगी.
आपको बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य के कुछ जिलों में महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन और नाईट नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इसके बावजूद लोग होने मुँह पर मास्क नहीं लगा रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
Maharashtra: People come out to jog and exercise in Nagpur amid complete lockdown announced in the city, from March 15th to March 21st in light of a rise in #COVID19 cases here.
Nagpur reported 2,252 new cases yesterday. pic.twitter.com/BjrxuWXrwq
— ANI (@ANI) March 15, 2021
महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस को कंट्रोल में करने के लिए कुछ पाबंदियां भी लगाई है. खासकर राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमावड़े पर पूरी तरह से रोक है.
India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.
Updated On: March 15, 2021 9:16 am