लेनोवो की स्वामित्व वाली मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो पी30 को चीन में लांच कर दिया है। मोटोरोला के मोटो पी30 स्मार्टफोन में iPhone X जैसा डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। मोटो पी30 स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है.
चीन में इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,099 (लगभग 21,400 रुपये) और CNY 2,499 (लगभग 25,400 रुपये) रखी गई है. भारत में इस फ़ोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। Moto P30स्मार्टफोन चीन में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. Moto P30 ग्राहक के लिए तीन रंग ऑरोरो ब्लू, ब्लकै और वाइट कलर में खरीद पाएंगे.
Moto P30 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन बात करे तो इसमें 18.7:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच फुल-HD+ (1080×2246 पिक्सल) IPS LCD पैनल दिया गया है.और मोटो पी30 4G एलटीई स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 1.8GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड की जरिये से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करे तो Moto P30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Moto P30 स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है.
Moto P30 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें Moto P30 में डुअल-बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 एलई, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएमका ऑडियो जैक उपलब्ध है।