भारत में लॉन्च हुआ Moto G6 और Moto G6 Play, जानें कीमत

Advertisements

लेनोवो के ब्रांड मोटोरोला ने दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में अपने मोटो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया. जिनकी भारतीय बाजार में कीमत क्रमश: 13,999 और 11,999 रुपये है। बता दे, Moto G6 को अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा और मोटो जी6 प्ले फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। बता दे, पिछले महीने ब्राजील में Moto G6 सीरीज में लॉन्च किया गया था। अगर इस फ़ोन के खासियत की बात करे तो इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले लंबे डिस्प्ले दिए गए हैं। Moto ने इसे मोटो विज़न डिस्प्ले का नाम दिया है।

Moto G6 और Moto G6 Play की भारत में कीमत

मोटो जी 6 की कीमत भारत में 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 रूपये में उपलब्ध होगा जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 15,999 रुपये है।

Advertisements

Moto G6 प्राइस स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच की मैक्स विज़न आईपीएस स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस (1080×2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। और इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसके अलावा आप अपने फ़ोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा सकते है।

अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में आपको 3,000mAh की बैटरी टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Advertisements

Moto G6 Play प्राइस स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Moto G6 Play कंपनी का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है। 2GB/16GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) मैक्स विज़न आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

अगर इसके कैमरा की बात करे तो इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा है। यह 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा आप अपने फ़ोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा सकते है। और इस फ़ोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है.

Advertisements

अगर कनेक्टिविटी फीचर की बता करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक गए गए है।

Updated On: June 5, 2018 9:08 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *