लेनोवो की स्वामित्व वाली मोबाइल कम्पनी ने मोटोरोला ने आज अपने दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन Moto E5 और Moto E5 Plus को भारतीय बाजार में लांच कर दिया। Moto E5 Plus स्मार्टफोन को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि Moto E5 स्मार्टफोन को आप 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
अगर इन दोनों फ़ोन के खासियत की बात करे तो Moto E5 Plus में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। तो वहीं, Moto E5 स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध होगा।
Moto E5 Plus स्पेसिफिकेशन
अगर Moto E5 Plus के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। और यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। Moto E5 Plus स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें लेजर ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है।
Moto E5 Plus के कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 4 रँगों के विकल्प में उपलब्ध है- ब्लैक, मिनर ब्लू, फ्लैश ग्रे, फाइन गोल्ड।
Moto E5 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Moto E5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Moto E5 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है।
इसमें 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।