मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यह दिन मातृत्व को समर्पित होता है और माताओं को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन माताओं के लिए खुशी का दिन होता हैं. इस दिन बच्चे अपनी माँ को उपहार देते हैं और उन्हें प्यार व्यक्त करते हैं. माँ के लिए उनके प्यार और समर्पण की महत्ता को दर्शाने का एक मौका होता है.
माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है. वह हमें जन्म देती है, हमारी देखभाल करती है और हमें सदैव स्नेह और समर्पण देती है. माँ हमारी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होती है जो हमेशा हमारे साथ होती है.मदर्स डे पर हमें अपनी माँ के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए और उन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस साल मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जाएगा.
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है ?
मातृ दिवस को मानाने का सिलसिला अमेरिका से शुरू हुआ जो कि धीरे-धीरे भारत समेत पुरे विश्व में मनाया जाने लगा. मदर्स डे को शरू करेने के श्रेय अमेरिका के ऐना एम.जारविस को जाता है. इनका जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ था. ना एम.जारविस अपनी मां को बहुत प्यार करती थी और अपनी मां को ही अपनी दुनिया मानती थी. मां के मौत बाद उन्होंने अपने प्यार को जताने और उनको सम्मान देने के लिए इस दिन की शुरुआत की थी. जोकि धीरे-धीर पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाने लगा.
कब से मनाया जा रहा है मातृ दिवस?
अमेरिकी संसद में राष्ट्पति राष्ट्रपति विड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को को एक कानून पास किया था. जिसमे मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की बात कही गई थी. जिसके बाद पुरे विश्व में मदर्स डे मनाया जाने लगा. मां को सम्मान देने वाले इस दिन को कई देशों में अलग-अलग महीने की अलग तारीख को भी मनाया जाता है.
लेकिन भारत में मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे (Mother’s Day) के दिन बच्चे अपनी मां को कई तरह के उपहार देते है. तो कई अपनी मां की पूजा-अर्चना करते है.
इन्हें भी पढ़ें
- गर्मियों के मौसम में क्या खाएं और क्या न खाएं, जानें यहां
- असंतुलित हार्मोन को इन योगासन के द्वारा करें संतुलित
- पेट की चर्बी को कम करने के कुछ आसान उपाय, यहां जानिए
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.