Mothers Day 2023 Wishes in Hindi: मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जाएगा. मदर्स डे का मकसद मां के प्रति सम्मान, प्यार और आभार प्रकट करना है. इस मौके पर लोग अपनी मां को बधाई देते हैं और मां से आशीर्वाद लेते हैं. इसके साथ ही अपनी मां को अनेकों प्रकार के गिफ्ट्स प्रदान करते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ लोग अपनी मां के साथ पूरा दिन भी बिताते हैं.
मदर्स डे को अच्छे से मनाने के लिए आप अपनी मां को बधाई संदेश, एसएमएस, मदर्स डे विशेष और मेसेज भेज सकते हैं. नीचे कुछ मदर्स डे की शायरियां दी गई हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी मां को अपना प्यार भेज सकते हैं.
मदर्स डे पर मां को भेजे ये बधाई संदेश (Mothers Day 2023 Wishes, Quotes in Hindi)
- बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है…हैप्पी मदर्स डे 2023 - रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है…हैप्पी मदर्स डे 2023 - उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता…हैप्पी मदर्स डे 2023 - माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता
माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता!
आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! - माँ तुम्हारी ममता भर उठी होगी
मेरे मोह में छलक उठी होंगी
तुम्हारी आंखें मेरे इक मुस्कान से
मुझे याद नहीं फ़िर भी जाने कैसे
तेरी वो हंसी मेरी मुस्कान में
आज़ भी झलकती है…हैप्पी मदर्स डे 2023 - माँ तेरी वो बचपन की डांट फटकार,
अगर मैं भूल जाता हूं याद आ जाती है,
अगर कभी अलार्म बन्द कर मैं फिर सो जाता हूं…हैप्पी मदर्स डे 2023 - मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
मदर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं - प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां - रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है…हैप्पी मदर्स डे 2023
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: May 15, 2023 9:03 am