मोदी सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी लागत का 50 फीसदी बढ़ाया

Advertisements
Advertisements

मोदी सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) की खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के साथ वृद्धि की घोषणा की।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का ऐतिहासिक फैसला किया है, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisements

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को लिए गए फैसले के अनुसार, फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 200 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है और सामान्य ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1590 रुपये से बढ़ाकर 1770 रुपये प्रति कुंटल किया गया है। वहीं हाइब्रिड धान का एमएसपी 1700 रुपये प्रति कुंटल से बढ़ाकर 2430 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।

Advertisements

सरकार ने मूंगफली का एमएसपी 4450 रुपये से बढ़ाकर 4890 रुपये प्रति कुंटल कर दिया। इसी प्रकार सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3050 रुपये से बढ़ाकर 3399 रुपये और मूंग का एएसपी 5575 रुपये से बढ़ाकर 6975 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।

रागी का एमएसपी 1900 रुपये से बढ़ाकर 2897 रुपये और बाजरा का 1425 रुपये से बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया गया है। ज्वार का एमएसपी 1725 रुपये से बढ़ाकर 2450 रुपये और उड़द का 5400 रुपये से बढ़ाकर 5600 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।

तुअर का एमएसपी 5450 रुपये से बढ़ाकर 5675 रुपये और कपास लांग स्टेपल का 4320 रुपये से बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति कुंटल और मीडियम स्टेपल का 4020 रुपये से बढ़ाकर 5150 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।

सूरजमुखी का एमएसपी 4100 रुपये से बढ़ाकर 5388 रुपये प्रति कुंटल, तिल का एमएसपी 5300 रुपये से बढ़ाकर 6249 रुपये प्रति कुंटल और नाइजरसीड का एमएसपी 4050 रुपये से बढ़ाकर 5877 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। मक्के का एमएसपी 1425 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है।

Updated On: May 29, 2020 4:45 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *