जापान की कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी ने अपनी नई कार 7-सीटर Outlander SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 31.54 लाख है. Mitsubishi Outlander का यह मॉडल ग्लोबल मार्केट में 2015 से ही बिक रहा है। भारत में इस मॉडल को बतौर CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) लाया जाएगा। मित्सुबिशी Outlander SUV का मुकाबला Skoda Kodaiq से होगा जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 34.84 लाख रुपये है।
मित्सुबिशी के इस नए कार के इंजन की बात करे तो इसमें 2.4 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 164bhp का पावर और 222Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्टेप CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मित्सुबिशी Outlander SUV का भारतीय मॉडल 7 सीटर का होगा।
मित्सुबिशी Outlander SUV के फीचर्स की बात करे तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस गो, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेदर सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6.1 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और 710 वॉट का Rockford Fosgate साउंड सिस्टम होगा। सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऐक्टिविटी स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
ग्राहकों को ये कार ब्लैक पर्ल, कॉस्मिक ब्लू, ओरिएंट रेड, कूल सिल्वर, वाइट सॉलिड, वाइट पर्ल और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
Updated On: June 23, 2018 9:57 pm