सॉफ्टवेयर और डिवाइस बनाने वाली विश्व की प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज पोर्टेबल और किफायती सरफेस टैबलेट ‘सरफेस गो’ लांच किया है. इस टैबलेट में 10-इंच डिस्प्ले दी है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1800×1200 पिक्सल है। इस टैबलेट में 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो भी दिया गया है। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 27433 रुपए) से शुरू होगी।
सरफेस गो के लिए प्री-ऑर्डर आज (10 जुलाई) से शुरू हो रहा है, जबकि इसकी शिपमेंट अमेरिका में 2 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि भारत में सरफेस गो कब से उपलब्ध होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Microsoft Surface Go स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट का वजन 521g है और यह USB-C 3.1 पोर्ट है। इस टैबलेट में इंटेल Pentium Gold 4415Y प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 9 घंटे का बैटरी पावर बैकअप दिया गया है। इसकी विंडोज 10 S मोड के साथ आता है। एचडी रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
इस गो टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की क्षमता है। इसकी कीमत लगभग 27,449 रुपए है। वही दूसरी तरफ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत लगभग 37,757 रुपए है। दोनों ही संस्करण में इंटेल 7 जेनरेशन पेंटियम गोल्ड 4415Y प्रोसेसर का पावर दिया गया है।