जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ अपने नए मॉडल एस-क्लास के गो-फास्ट वर्जन एस 63 4मैैटिक प्लस पर काम कर रही है। मर्सिडीज़ बेंज इस मॉडल को भारत में 18 जून को लॉन्च करने जा रही है। और इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है। इस कार का मुकाबला सीधा बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और पोर्श पैनामेरा टर्बो से होगा।
अगर इसके इंजन की बात करे तो इसमें 4.0 लीटर का वी8 बायटर्बो इंजन मिलेगा, जो 612 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देगा। जो कि मर्सिडीज़-एएमजी जीटी आर की तुलना में 27 पीएस की ज्यादा पावर और 200 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा।
NISSAN एसयूवी टेरा फिलिपिंस में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 4मैटिक प्लस के इंजन में 9-स्पीड 9जी एएमटी स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
इस कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तारपकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लगेगा। अब देखना ये होगा कि मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 4मैटिक प्लस में क्या कुछ और नया देखने को मिलेगा।
मिलिए दुनिया की सबसे तेज और महंगी कार से, कीमत पर विश्वास नहीं होगा
Updated On: June 9, 2018 9:01 am