क्या आप जानते है, दुनिया मे आदमी और औरत के अलावा जानवर भी बहुत छोटे होते है, अगर आप को विश्वास नही हो रहा है तो आज हम आप को दुनिया की सबसे छोटी गाय से मिलाने जा रहे हैं इस गाय का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है.
यह गाय किसी और देश मे नही बल्कि हमारे देश के केरल राज्य में पाई गई है. जिसका नाम मनिकयम है. आमतौर पर किसी भी गाय की अधिकतम ऊँचाई 4.5 से लेकर 5 फीट और वजन 316 किलोग्राम होती है। पर इस गाय की ऊँचाई सिर्फ 1.47 है और वजन मात्र 40 किलोग्राम है.ये गाय एक बकरी से भी छोटी है. इस इस गाय की 2 साल से ग्रोथ रुकी हुई है.
दुनिया की सबसे छोटी गाय होने की वजह से मनिकयम सिर्फ केरल में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट हमेशा आते रहते है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद से मनिकयम सेलिब्रिटी बन चुकी है. मनिकयम को पालने वाले लोग उसे घर के सदस्य की तरह पालते हैं.
Updated On: May 25, 2018 9:41 am