मारुति सुजुकी ऑटो गियर Vitara Brezza लॉन्च, जाने इसके फीचर्स

Vitara Brezza: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कंपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) तकनीक के साथ बाजार में लांच कर कर दिया है.
Advertisements
Advertisements

Vitara Brezza: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कंपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) तकनीक के साथ बाजार में लांच कर कर दिया है. इसकी दिल्ली में कीमत 8.54 लाख रुपये और 10.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कलसी ने एक बयान में बोला कि हमने युवा ग्राहकों की चाहत को ध्यान में रखते हुए विटारा ब्रेजा में सुधार किए हैं. इसमें अब एजीएस का विकल्प है, लोकप्रिय टू-पेडल तकनी का विकल्प है, जिससे यह अधिक सुविधाजनक हो गई है.

Advertisements
Advertisements

Vitara Brezza features and specifications

मारुति सुजुकी के इस नए मॉडल में कई सुरक्षा फीचर लगाए गए हैं, जिसमें शामिल हैं आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड रिस्ट्रेंट सिस्टम, हाईस्पीड वार्निंग अलर्ट, डुअल एयर बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर व फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स व फोर्स लिमिटर्स .

अगर इसके इंजन के फीचर्स की बात करे तो यह 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन में आता है। यह इंजन 89 पीएस पावर और अधिकतम 200 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। एक लीटर में यह SUV 24.3kmpl का माइलेज देती है।

Facebook