Makar Sankranti 2022 Date: हिन्दू धर्म में बहुत से त्यौंहार मनाये जाते हैं. ऐसे में ही मकर संक्रांति त्योहार भी हिन्दू धर्म में मनाया जाता हैं. मकर संक्रांति लोहडी के एक दिन बाद आती हैं. हर वर्ष जनवरी में ही 13 से 15 तारीख के आसपास मकर संक्रांति मनाई जाती हैं. वैसे तो इसकी 14 तारीख फिक्स ही है लेकिन कभी-कभी मान्यताओं के अनुसार इसकी तारीख आगे पीछे भी हो जाती हैं. मकर संक्रांति सर्दियों का त्योहार है. माना जाता है कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के बाद सर्दियों का असर कम होने लगता है और दिन बड़े होने लगते हैं.
मकर संक्रांति 2022 कब है?
अबकि बार ज्योतिष गणना के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2022, शुक्रवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि को मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने घरों की छत पर चढ़कर पंतग उढ़ाते है तो कही पर लोग कंचे भी खेलते हैं. वैसे विभिन्न त्योंहारों को लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं. कही पर लोग एक दूसरे को बधाई देते है तो कहीं पर मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे से गले मिलते करते हैं.
Makar Sankranti 2022 Date, Shubh Muhurat
- मकर संक्रांति 2022 – 15 जनवरी
- मकर संक्रांति संक्राति काल – दोपहर 02:43 से शाम 05:45 तक
- मकर संक्राति महा पुण्य काल – दोपहर 02:43 से रात्रि 04:28 तक
- अवधि – 01 घण्टा 45 मिनट
मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती हैं?
हिन्दू धर्म के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से नाराजगी भुलाकर उनके घर गये थे. इसलिए मकर संक्रांति का त्योंहार मनाया जाता हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजनीय नदी जैसे गंगा, यमुना आदि पवित्र नदियों में नहाना और दान-पूजा आदि करने से व्यक्तियों का पुण्य बढ़ता हैं. इस त्यौंहार को सुख और समृद्धि का दिन माना जाता हैं. महाभारत की कथा के मुताबिक भीष्म पितामह ने अपनी देह का त्याग मकर संक्रांति पर किया था.
मकर संक्रांति का महत्व
मकर संक्रांति के दिन अगर कोई व्यक्ति दान पुण्य करता है, जैसे कुत्तों को रोटी खिलाना, गायों को चारा डालना, गाजर डालना तो इस दिन करें हुये दान पुण्य से कई गुना ज्यादा फल मिलता हैं. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नहाते हैं और सर्योदय से पहले अपने घर, मौहल्ले या कॉलोनियों के रास्ते को भी साफ करते है.
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.